कोहली ने राज्यवर्धन सिंह की फिटनेस चुनौती को किया स्वीकार, PM मोदी समेत इन तीन लोगों को दिया चैलेंज

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 'फिटनेस चैलेंज' स्वीकार करते हुए तीन लोगों को चैलेंज दिया है।

By सुमित राय | Published: May 23, 2018 10:11 PM2018-05-23T22:11:09+5:302018-05-23T22:18:25+5:30

Virat Kohli accepted Rajyavardhan Singh Rathore Challenge | कोहली ने राज्यवर्धन सिंह की फिटनेस चुनौती को किया स्वीकार, PM मोदी समेत इन तीन लोगों को दिया चैलेंज

Virat Kohli accepted Rajyavardhan Singh Rathore Challenge

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 मई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 'फिटनेस चैलेंज' एक्सेप्ट कर लिया है। कोहली ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी फिटनेस दिखाई है। कोहली ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए इसके लिए तीन लोगों को नॉमिनेट किया है। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शामिल हैं। कोहली ने इन तीन लोगों को टैग करते हुए फिटनेस चैलेंज को पूरा करने की चुनौती दी है।

कोहली ने ट्वीट किया करते हुए लिखा 'मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का 'फिटनेस चैलेंज' स्वीकार कर लिया है। अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा।' कोहली ने साथ में अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो भी डाला है।


बता दें कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान चलाया है और इसके तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए राठौड़ ने खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी।


एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और सेना में कर्नल रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था। (एजेंसी से इनपुट)

Open in app