जहीर खान ने बताई कोहली और गांगुली में समानताएं, 'कहा, साहसिक फैसले लेने में दादा जैसे हैं विराट'

Zaheer Khan: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में समानताएं बताते हुए कहा है कि साहसिक फैसले लेने में दोनों समान हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 08:35 AM2019-09-29T08:35:58+5:302019-09-29T08:36:57+5:30

Virat Kohli a lot like Sourav Ganguly, expressive and bold in his decisions: Zaheer Khan | जहीर खान ने बताई कोहली और गांगुली में समानताएं, 'कहा, साहसिक फैसले लेने में दादा जैसे हैं विराट'

जहीर खान ने बताई कोहली और गांगुली की कप्तानी में समानताएं

googleNewsNext
Highlightsजहीर ने विराट की कप्तानी को काफी हद तक सौरव गांगुली जैसा बताया हैजहीर ने कहा कि विराट और गांगुली दोनों साहसिक फैसले लेने में समान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि कोहली साहसिक फैसले लेने के मामले में काफी हद तक सौरव गांगुली जैसे हैं।

जहीर खान ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सौरव ने हमें ये यकीन दिलाया कि हम विदेश में जीत सकते हैं और हमें बेहद आक्रामकता के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। धोनी हालांकि मुश्किल परिस्थितियों में शांत थे लेकिन अपने अप्रोच में आक्रामक थे। हमने उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता, इसलिए उनकी कप्तानी में खेलना खास था।'

जहीर ने कहा, विराट काफी हद तक 'दादा' जैसे

जहीर ने कहा, 'विराट काफी हद तक दादा (गांगुली) जैसे हैं, वह खुद को अभिव्यक्त करने वाले हैं, अपने फैसलों में साहसिक और हमेशा दबाव भरी परिस्थितियों में टीम का मनोबल बढ़ाना। उनकी शानदार बैटिंग फॉर्म उस तरीके को दिखाता है कि वह मैदान में कैसे टीम का नेतृत्व करते हैं। मैं उन्हें एक दिन भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता हूं।'

गांगुली 2000 में तब कप्तान बने थे, जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के खुलासे के मुश्किल दौर से गुजर रही थी। लेकिन फिर भी उन्होंने घर में और बाहर, युवाओं का समर्थन किया। इसके परिणामस्वरूप भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में सफल रही, 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती और उनकी दमदार कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप की उपविजेता रही। 

वहीं एमएस धोनी से कप्तानी का भार लेने वाले विराट कोहली ने बैटिंग के बाद नेतृत्व कला में भी साबित किया और वह पहले ही भारत के सबसे सफल (28 जीत) टेस्ट कप्तान बन चुके हैं।

हालांकि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन महज 30 साल के इस खिलाड़ी के पास अभी टी20 वर्ल्ड कप और 50 ओवर दोनों जीतने का मौका है।

Open in app