VPL 2020: पहले ही ओवर में टीम ने गंवाए 4 विकेट, फिर भी बना ली फाइनल में जगह

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 82 रन बनाए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 30, 2020 9:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच।ब्रेकर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर बनाई फाइनल में जगह।

विंसी प्रीमियर लीग-2020 का पहला सेमीफाइनल मैच साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच खेला गया, जिसमें ब्रेकर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 82 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आसिफ हूपर और रोमानो पियरे ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पियरे ने 18 गेंदों में 22, जबकि हूपर ने 19 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 32 रन बनाए।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को ना छू सका और 5.5 ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद टीम ने अगली 25 गेंदों में महज 26 रन ही जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से डेलोर्न जॉनसन और वेसरिक स्ट्रो ने 2-2 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। आसिफ हूपर ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली दो गेंदों पर कादिर नेड (0) को चलता कर दिया। वहीं अगली बॉल पर और डोनवेल हेक्टर (0) रन आउट हो गए। इसके बाद उनकी लगातार दो गेंदें वाइड रहीं।

हूपर ने तीसरी आधिकारिक गेंद पर सुनील अंबरीस (1) को भी चलता कर दिया, जबकि चौथी बॉल डॉट रही। पांचवीं गेंद पर रिकफोर्ड वॉकर भी चलते बने। और आखिरी गेंद पर बेनिटन स्टैपलटन ने आते ही चौका जड़ दिया। इसी के साथ हूपर ने अपने पहले ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके बाद बेनिटन स्टैपलटन ने यूरेल थॉमस (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया। स्टैपलटन 20 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डेलोर्न जॉनसन ने 7 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से आसिफ हूपर इकलौते सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 3 शिकार किए।

प्लेइंग इलेवन:साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स: कादिर नेड, सुनील अंबरीस, डोनवेल हेक्टर, यूरेल थॉमस, रिकफोर्ड वॉकर, बेनिटन स्टैपलटन, डेलोर्न जॉनसन, सॉन स्वीनी, जेरेमी लेने, जाविद हैरी, वेसरिक स्ट्रो।

ग्रेनेडाइंस डाइवर्स: रोमानो पियरे, आसिफ हूपर, एलेक्स सैमुअल, शेम ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, वेन हार्पर, राजिन ब्राउन, ओबेड मैककॉय, ब्रिक्स ब्राउन, गेरोन वायली, शम्मिक रॉबर्ट्स।

टॅग्स :विंसी प्रीमियर लीगटी20 लीगT10 League

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या