विजय मर्चेंट ट्रॉफी: बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने मचाया धमाल, दिलाई लगातार तीसरी जीत

अर्णव किशोर के दमदार शतक और गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार की अंडर-16 टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में नगालैंड को एक पारी औक 276 रन से करारी शिकस्त दी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 17:54 IST

Open in App

कप्तान अर्णव किशोर के शानदार 181 रनों और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बिहार की टीम ने अंडर-16 विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। बिहार ने नगालैंड को एक पारी और 276 रनों से मात दी। नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम, सोविमा में खेले गए इस मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को बिहार को जीत के लिए चार विकेट की जरूरत थी जिसे बिहार के आदित्य ने तीन और फिर रेशु राज ने एक विकेट लेकर पक्की कर दी।

इससे पहले गुरुवार को बिहार ने आठ विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में नागालैंड पहली पारी में 113 और दूसरी पारी में 80 रनों पर सिमट गई। रेशु राज और आदित्य ने इस मैच में बिहार के लिए सात विकेट निकाले।

उभरते स्टार क्रिकेटर अर्णव की पारी रही खास अर्णव ने इस मैच में 213 गेंदों की पारी में 181 रन बनाए। अपनी पारी में अर्णव ने 21 चौके और तीन छक्के जमाए। अर्णव नालंदा के हैं और जारी विजय हजारे ट्रॉफी में ही तीन शतक जमा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी। यही नहीं, इसी महीने की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की एक पारी और 870 रनों की जबर्दस्त जीत में भी 161 रनों का योगदान दिया था।

इस मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के 83 रनों के जवाब में 1007 रन बनाकर पारी घोषित की थी और फिर विपक्षी टीम को दूसरी पारी में 54 रनों पर समेट कर मैराथन जीत हासिल की थी।

टॅग्स :अर्णव किशोरविजय मर्चेंट ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या