जय बिष्टा की विजय हजारे ट्रॉफी में विस्फोटक पारी, 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ठोके 141 रन

उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर अभियान की सफल शुरुआत की है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2021 2:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देविजय हजारे ट्रॉफी मे उत्तराखंड ने मेघायल को दी मात।जय बिष्टा ने 119 गेंदों में ठोके 141 रन।जय बिष्टा ने पारी में जड़ी 21 बाउंड्री।

Vijay Hazare Trophy, Uttarakhand vs Meghalaya, Round 1, Plate: सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा की 141 रन की शानदार पारी से उत्तराखंड ने रविवार (22 फरवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय पर छह विकेट से जीत दर्ज की। बिष्टा ने इस पारी के दौरान 119 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और तीन छक्के जमाए।

मेघायल ने संजय यादव के दम पर बनाए 242 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए आर संजय यादव के 81 रन की मदद से मेघालय ने 50 ओवर में छह विकेट पर 242 रन का स्कोर खड़ा किया। संजय यादव के अलावा पुनीत बिष्ट ने 48, जबकि रवि तेजा ने 44 रन की पारी खेली। उत्तराखंड की ओर से आकाश माधवाल ने 2, जबकि मयंक मिश्रा, सन्नी राणा और समद ने 1-1 विकेट झटके।

जय बिष्टा-कुणाल चंदेला के बीच 142 रन की भागीदारी

जीत के लिए 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिष्टा और कप्तान कुणाल चंदेला (80 गेंद में 55 रन) ने 142 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 126 रन की भागीदारी निभाई। हालांकि बिष्टा का विकेट लक्ष्य से आठ रन पहले ही गिर गया। लेकिन उत्तराखंड ने 5.5 ओवर रहते जीत हासिल कर ली। मेघालय की ओर से अभय नेगी ने 2, जबकि संजय यादव और आदित्य सिंघानिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीउत्तराखण्डमेघालय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या