18 साल के इस बल्लेबाज ने की युवराज सिंह की बराबरी, एक ओवर में ठोके छह छक्के

कर्नाटक के खिलाफ मैच में 123 रनों की पारी खेलते हुए एक ओवर में युवराज सिंह के छह छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

By सुमित राय | Published: February 12, 2018 12:23 PM2018-02-12T12:23:52+5:302018-02-12T12:26:40+5:30

Vijay Hazare Trophy: Shubman Gill hits 6 sixes for Punjab, equals Yuvraj Singh's feat | 18 साल के इस बल्लेबाज ने की युवराज सिंह की बराबरी, एक ओवर में ठोके छह छक्के

Vijay Hazare Trophy: Shubman Gill hits 6 sixes for Punjab, equals Yuvraj Singh's feat

googleNewsNext

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनका यह फॉर्म अब भी जारी है। शुभमन ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर खेलते हुए युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ मैच में 123 रनों की पारी खेलते हुए एक ओवर में युवराज सिंह के छह छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

18 साल के शुभमन की 123 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पंजाब ने 42 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। गिल ने 122 गेंद की पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये। 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम लोकेश राहुल के 107 रन के बावजूद भी 42 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम की शुरुआत खराब रही ओर मनन वोहरा का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद शुभमन ने मनदीप सिंह (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी निभायी। इसके अलावा पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने 36 रन बनाए और गुरकीरत मान ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन का प्रदर्शन

बता दें कि शुभमन गिल ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। गिल ने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 373 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन की शानदार नाबाद पारी खेली।

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 63, जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 90 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 31 रन बनाए। 

Open in app