गंभीर ने जन्मदिन के दिन विजय हजारे ट्रॉफी में किया ये बड़ा कमाल, धमाकेदार शतक से दिल्ली भी सेमीफाइनल में

भारत के लिए आखिरी बार नवंबर-2016 में खेलने वाले गंभीर ने क्वॉर्टर फाइनल में 104 रनों की शतकीय पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2018 7:40 PM

Open in App

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार शतक की बदौलत कप्तान गौतम गंभीर ने जहां रविवार को दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई वहीं, एक खास रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। 

गौतम गंभीर लिस्ट-ए क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। गंभीर ने ये कारनामा अपने 37वें जन्मदिन पर रविवार को किया। विजय हजारे ट्रॉफी-2018 के क्वॉर्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ गंभीर 55 रनों के व्यक्तिगत योग पर पहुंचते ही लिस्ट ए क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा छू लिया। 

भारत के लिए आखिरी बार नवंबर-2016 में खेलने वाले गंभीर ने क्वॉर्टर फाइनल में 104 रनों की शतकीय पारी खेली और दिल्ली को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गंभीर ने 72 गेंदों की अपनी तेज-तर्रार पारी में 16 चौके जड़े।

टॉस हरियाणा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए टीम 49.1 ओवर में 229 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने 6 विकेट झटके। वहीं, हरियाणा की ओर से चैतन्य विश्वोई ने 85 जबकि प्रमोद चंदीला ने 59 रन बनाए। दिल्ली ने ये लक्ष्य आसानी से 39.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही। उनमुक्त चंद (15) और गंभीर ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 54 रन जोड़ दिये। चंद के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए ध्रुव शोरे (50) ने गंभीर के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़ते हुए दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी। नीतीश राणा ने भी महत्वपूर्ण 37 रन बनाए। हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 6 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।

टॅग्स :गौतम गंभीरविजय हजारे ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या