Vijay Hazare Trophy 2020-21: राहुल सिंह ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 130 गेंदों में जड़ दिए 158 रन

सर्विसेज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 302 रन का विशाल टारगेट रखा है, जिसमें राहुल सिंह का अहम योगदान रहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 01, 2021 2:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देविजय हजारे ट्रॉफी में राहुल सिंह ने ठोका शतक।राहुल सिंह ने 130 गेंदों में जड़े 158 रन।सौराष्ट्र को जीत के लिए मिला 302 रन का टारगेट।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Saurashtra vs Services, Round 5, Elite Group E: विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ई मैच में 1 मार्च को सौराष्ट्र के खिलाफ सर्विसेज के बल्लेबाज जी राहलु सिंह ने 158 रन की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 130 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

सर्विसेज ने खराब शुरुआत के बावजूद 7 विकेट खोकर बनाए 301 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 26 के स्कोर तक रवि चौहान (1), शिवम तिवारी (7), मोहित अहलावत (10) और कप्तान रजत पालिवास (2) अपने विकेट गंवा चुके थे।

राहुल सिंह-देवेंद्र लोहचब के बीच 182 रन की साझेदारी

इसके बाद गहलौत राहुल सिंह ने पांचवें विकेट के लिए देवेंद्र लोहचब के साथ 182 रन की साझेदारी क टीम को संभाला। देवेंद्र 8 बाउंड्री की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए।

राहुल सिंह ने ठोके सर्वाधिक 158 रन

यहां से राहुल ने पुलकित नारंग के साथ छठे विकेट के लिए 77 रंग जुटाए। राहुल 158 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि पुलकित ने 21 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने 3. जबकि चेतन सकारिया-धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 1-1 विकेट झटके।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीक्रिकेट रिकॉर्डजयदेव उनादकट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या