श्रीसंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में फिर मचाया तहलका, महज 30 रन देकर झटके 4 विकेट

बैन के बाद वापसी करने वाले श्रीसंत भारतीय टीम में एक बार फिर अपनी जगह बनाने के लिए बेताब हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 28, 2021 12:51 PM2021-02-28T12:51:26+5:302021-02-28T14:26:10+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Kerala vs Bihar: S Sreesanth takes 4 wickets, Kerala need 149 runs to win | श्रीसंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में फिर मचाया तहलका, महज 30 रन देकर झटके 4 विकेट

श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं।

googleNewsNext
Highlightsबिहार के खिलाफ श्रीसंत ने झटके 4 विकेट।इस सीजन 5 मैचों में ले चुके 13 विकेट।आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट से किया गया था बाहर।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Kerala vs Bihar, Round 5, Elite Group C: विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। श्रीसंत ने  बिहार के खिलाफ 9 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 30 रन देकर 4 शिकार किए। श्रीसंत विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 5 मैचों में कुल 13 विकेट झटक चुके हैं। 

बिहार की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मंगल महरोर 1, जबकि एस गनी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 2 विकेट महज 3 रन पर गंवा दिए थे।

श्रीसंत ने झटके 4 विकेट, बिहार 148 रन पर ऑलआउट

इसके बाद बाबुल कुमार ने 89 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान आशुतोष अमन ने 18 रन बनाए। उनके अलावा शब्बीर खान 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार 40.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गया। केरल की तरफ से श्रीसंत (4 विकेट) के अलावा जलज सक्सेना ने 3, जबकि निधीश ने 2 शिकार किए। वहीं अक्षय चंद्रन ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

केरल ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

इसके जवाब में केरल के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 76 रन जुटा लिए। विनोद 37 रन बनाकर आउट हुए। यहां से उथप्पा ने संजू सैमसन (नाबाद 24) के साथ अटूट साझेदारी करते हुए 8.5 ओवर में ही टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। उथप्पा ने 10 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 32 गेंदों में नाबाद 87 रन ठोके। बिहार की ओर से एकमात्र सफलता कप्तान आशुतोष अमन को हासिल हुई।

आईपीएल नीलामी में श्रीसंत को नहीं किया गया शामिल

2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर बैन लगा, लेकिन सजा को सात साल कर दिया गया था। इसके बाद श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी की। श्रीसंत ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन में खुद को 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में शामिल किया था, लेकिन यह गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी छाप नहीं छोड़ सका, जिसके चलते उन्हें अंतिम सूची से बाहर कर दिया गया था।

Open in app