विजय हजारे ट्रॉफी: परवेज रसूल की दमदार बैटिंग, जम्मू-कश्मीर ने तमिलनाडु को हराकर किया उलटेफर

Vijay Hazare Trophy 2018: परवेज रसूल की दमदार बैटिंग की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने तमिलनाडु को 4 विकेट से हराकर किया उलटफेर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 8, 2018 11:46 AM2018-10-08T11:46:38+5:302018-10-08T11:46:38+5:30

Vijay Hazare Trophy 2018: Parvez Rasool guides Jammu & Kashmir to four wicket win over Tamil Nadu | विजय हजारे ट्रॉफी: परवेज रसूल की दमदार बैटिंग, जम्मू-कश्मीर ने तमिलनाडु को हराकर किया उलटेफर

परवेज रसूल की पारी की मदद से जम्मूू-कश्मीर ने तमिलनाडु को हराया

googleNewsNext

चेन्नई, 08 अक्टूबर: कप्तान परवेज रसूल की शानदार बैटिंग की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी के मैच उलटफेर करते हुए मजबूत मानी जा रही तमिलनाडु को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही तमिलनाडु की टीम की क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अगर-मगर में फंस गई हैं। 

वर्षा प्रभावित इस मैच में तमिलनाडु ने 41 ओवर में 168 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल द्वारा मुश्किल से उबारते हुए खेली गई 70 गेंदों में 71 रन की जोरदार पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 3 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

जम्मू कश्मीर ने 169 रन के छोटे लक्ष्य को तब मुश्किल बना दिया जब उसके 3 विकेट 51 रन पर गिर गए। इरफान पठान के इस मैच में न खेलने से सारा दारोमदार पांचवें नंबर पर उतरे कप्तान परवेज रसूल पर आ गया। 

रसूल (71) ने चौथे विकेट के लिए शुभम पुंडीर (30) के साथ 77 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की। हालांकि शुभम का विकेट गिरने के बाद भी जम्मू-कश्मीर को 73 गेंदों में 51 रन की जरूरत थी। लेकिन परवेज रसूल ने एक छोर से मोर्चा थामे रखा। 

आखिरी दो ओवरों में जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। लेकिन रसूल ने शानदार बैटिंग करते हुए 71 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेलते हुए जम्मू-कश्मीर को 3 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी।

इससे पहले तमिलनाडु की टीम जब अभिनव मुकुंद (49) और मुरली विजय (44) क्रीज पर थे, तब तक मजबूत स्थिति में दिखी। लेकिन मुकुंद के आउट होते ही तमिलनाडु की पारी बिखर गई और पूरी टीम 41 ओवर में 168 रन बनाकर सिमट गई। जम्मू कश्मीर के लिए उमर नजीर ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। 

इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर की टीम ग्रुप सी में एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर आ गई। वहीं इस हार के बाद अब तमिलनाडु के आठ मैचों से 20 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। 

इस ग्रुप से झारखंड की टीम रविवार को गुजरात को हराते हुए अगले दौर में पहुंच गई। लेकिन इस ग्रुप में दूसरा स्थान पाने और क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब तीन टीमों के बीच मुकाबला है। इनमें हरियाणा (8 मैचों में 24 अंक), सर्विसेज (7 मैचों में 22 अंक) और तमिलनाडु (8 मैचों में 20 अंक) शामिल हैं। 

विजय शंकर की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम को अब न सिर्फ अपने अगले मैच में मंगलवार को हरियाणा में मात देना होगा बल्कि उम्मीद करनी होगी कि सर्विसेज राजस्थान और झारखंड के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए।

Open in app