दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान मे खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल की। मयंक ने फाइनल मैच के दौरान 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान भारतीय घरेलू क्रिकेट के इस सीजन में 2000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा किया हो।
कोहली-कार्तिक को भी छोड़ा पीछे
शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में 2000 रन पूरा करने के साथ ही विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। फाइनल में 90 रनों की पारी के बाद मयंक ने इस टूर्नामेंट में 723 रन पूरे कर लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607, तो साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रहा है फॉर्म
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मयंक अग्रवाल ने 79 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इससे पहले मयंक ने ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी, वहीं उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ 140 रन बनाए थे।
मयंक ने तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल से पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के पास था, जिन्होंने 2015-16 सीजन में 1947 रन बनाए थे। इसके अलावा 2008-09 के सीजन में वसीम जाफर ने 1907 रन बनाया था।