Video: खुद महेंद्र सिंह धोनी थे अनजान, डैनी मॉरिसन ने IPL रिकॉर्ड के बारे में बताकर चौंकाया

महेंद्र सिंह धोनी 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं...

By भाषा | Updated: October 19, 2020 21:03 IST

Open in App

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसकेत्र का सोमवार का मुकाबला महेन्द्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 200वां मैच है लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था। मैच से पहले टॉस के समय चेन्नई के कप्तान से जब कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘आप ने अभी इसके बारे में कहा तो मुझे पता चला।’’

आईपीएल खिताब को तीन बार जीतने वाले इस कप्तान ने कहा, ‘‘यह अच्छा लगता है लेकिन यह सिर्फ एक संख्या है। मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि बिना किसी चोट के इतने लंबे समय तक खेल पाया।’’

आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से ही धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी को जब दो साल के लिए निलंबित किया गया था तब उन्होंने राइजिंग सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया था। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना (194 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

आईपीएल के 199 मैचों में दो विश्व कप जीतने वाले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 23 अर्धशतक की मदद से 4,568 रन बनाये है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइरेट 137.7 का रहा है। वह टूर्नामेंट में छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (333 छक्के) और एबी डिविलियर्स (231) के बाद 215 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भाषा आनन्द पंत पंत

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सस्टीव स्मिथएमएस धोनीरवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या