HighlightsVidarbha vs Kerala LIVE Score, Ranji Trophy Final 2025 Day 4: चौथे दिन पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। Vidarbha vs Kerala LIVE Score, Ranji Trophy Final 2025 Day 4: शनिवार को विदर्भ की टीम 150 रन आगे और 8 विकेट हाथ में है। Vidarbha vs Kerala LIVE Score, Ranji Trophy Final 2025 Day 4: करुण नायर कमाल कर रहे हैं और 60 पर नाबाद है।
Vidarbha vs Kerala LIVE Score, Ranji Trophy Final 2025 Day 4: मेजबान विदर्भ एक बार फिर से केरल का सपना तोड़ सकता है। रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन शनिवार को विदर्भ की टीम 150 रन आगे और 8 विकेट हाथ में है। करुण नायर कमाल कर रहे हैं और 60 पर नाबाद है। पहली पारी में 37 रन की बढ़त लेने वाली विदर्भ की टीम ने चौथे दिन पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। दानिश मालेवार और करुण नायर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 106 रन जोड़ लिए हैं।
अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक) को आउट किया। वहीं मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश ने ध्रुव शोरे (पांच) को अगले ओवर में पवेलियन भेजा। इससे पहले हर्ष दुबे (88 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन ने विदर्भ ने शुक्रवार को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में तीसरे दिन पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
हर्ष इसके साथ ही रणजी इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। इस युवा वामहस्त स्पिनर ने इस सत्र में अब तक 69 विकेट चटका कर 2018-19 में बिहार के आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अक्षय वाडकर की अगुवाई वाली विदर्भ की टीम ने इस सत्र में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
उसने अब तक अपने नौ मैचों में से आठ में जीत हासिल की है और एक ड्रा खेला है। विदर्भ ने ग्रुप चरण में सात मैचों में छह मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रन से और सेमीफाइनल में गत चैंपियन मुंबई को 80 रन के बड़े अंतर से हराया था। विदर्भ 2017-18 और 2018-19 में रणजी चैंपियन बना था जबकि केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।
विदर्भ की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। वह पिछले साल फाइनल में मुंबई से हार गई थी, जिसकी भरपाई वह इस साल करना चाहेगी। विदर्भ की टीम ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है। वह इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची थी। विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस सत्र में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।