Ind vs Aus: उस्मान ख्वाजा ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक, बने ऐसा करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे करियर का पहले शतक लगाया।

By सुमित राय | Published: March 8, 2019 04:58 PM2019-03-08T16:58:37+5:302019-03-08T16:58:37+5:30

Usman Khawaja become 2nd Oldest Australian to score maiden ODI century | Ind vs Aus: उस्मान ख्वाजा ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक, बने ऐसा करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

उस्मान ख्वाजा ने इस मैच में 104 रनों की पारी खेली

googleNewsNext
Highlightsख्वाजा ने वनडे करियर का पहला शतक 24वें मैच में 32 साल 80 दिन में पूरा किया।ख्वाजा ने भारत के खिलाफ इस मैच में 107 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया।ख्वाजा 113 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे करियर का पहले शतक लगाया। ख्वाजा ने वनडे करियर का पहला शतक 24वें मैच में 32 साल 80 दिन में पूरा किया। इसी के साथ पहला वनडे शतक लगाने वाले दूसरे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।

सबसे ज्यादा उम्र में अपना पहला वनडे शतक जड़ने के मामले में एडम वोग्स सबसे आगे हैं, जिन्होंने साल 2013 में विंडीज के खिलाफ 33 साल 129 दिन की उम्र में अपना पहला शतक लगाया था। वहीं उस्मान ख्वाजा के बाद ब्रैड हॉज तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 32 साल 79 दिनों में पहले वनडे शतक लगाया था।


उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ इस मैच में 107 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया, लेकिन शतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर आउट किया। उस्मान ख्वाजा 113 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिंच और ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दिलाई। खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान एरॉन फिंच (93) ने उस्मान ख्वाजा (104) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े। 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें पगबाधा आउट कर शतक से रोक दिया। फिंच ने 99 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 93 रन बनाए।

Open in app