अब अमेरिका में खेले जाएंगे घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, आईसीसी में शामिल हुआ यूएसए क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बार फिर अमेरिका क्रिकेट संघ को अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है और यूएसए क्रिकेट को 105वां सदस्य बनाया है।

By सुमित राय | Published: January 9, 2019 09:32 AM2019-01-09T09:32:05+5:302019-01-09T09:32:05+5:30

USA formally approved to rejoin ICC as Associate Member | अब अमेरिका में खेले जाएंगे घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, आईसीसी में शामिल हुआ यूएसए क्रिकेट

अब अमेरिका में खेले जाएंगे घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, आईसीसी में शामिल हुआ यूएसए क्रिकेट

googleNewsNext

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बार फिर अमेरिका क्रिकेट संघ को अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है और यूएसए क्रिकेट को 105वां सदस्य बनाया है। बता दें कि कुछ साल पहले आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट संघ को अपने सदस्यों की सूची से हटा दिया था।

आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी के बयान के अनुसार, यूएसए क्रिकेट का 93वें एसोसिएट सदस्य बनने के आवेदन को आईसीसी सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया गया। इस बात की सिफारिश आईसीसी की सदस्य समिति ने पिछले साल हुई बैठक में की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मान लिया गया है।

आईसीसी का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी से मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही आईसीसी अमेरिका में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन की स्वीकृति दे सकता है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचडर्सन ने कहा, 'यूएसए क्रिकेट को आईसीसी में शामिल होना कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस मौके पर अमेरिकी क्रिकेट को बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।'

वहीं अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पराग मराठे ने कहा, 'क्रिकेट समुदाय को एक साथ लाने और खेल के विकास के लिए अमेरिका क्रिकेट का गठन किया गया था। आज आईसीसी द्वारा हमें सदस्य के रूप में शामिल करना हमारे सफर की ओर उठाया गया बड़ा कदम है।'

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी