UAE vs WI 2023: सीरीज में 2-0 की बढ़त, होप और सैमी ने क्रमशः कप्तान और कोच के रूप में पहली सीरीज जीती, यूएई को 78 रन से हराया

United Arab Emirates vs West Indies 2023: वेस्टइंडीज ने कप्तान के रूप में शाई होप और कोच के रूप में डेरेन सैमी ने यह पहली सीरीज जीती है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 07, 2023 1:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देयूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। 49.5 ओवर में 306 रन पर आउट हो गई। मेजबान टीम ने सात विकेट पर 228 रन बनाए।

United Arab Emirates vs West Indies 2023: वेस्टइंडीज ने एक और धमाका कर दिया। दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। शाई होप ने बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज जीती और वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में डेरेन सैमी की भी यह पहली सीरीज जीत है।

सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां यूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज की टीम किंग के 64 और चार्ल्स के 63 रन और दोनों के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी के बावजूद 49.5 ओवर में 306 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए केसी कार्टी (32), होप (23) और केवेम हॉज (26) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

ओडियन स्मिथ ने अंत में 24 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यूएई की तरफ से जहूर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अली नसीर, संचित शर्मा और अयान अफजल खान ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

किंग ने 70 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के मारे जबकि चार्ल्स ने 47 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के जड़े। यूएई ने इसके जवाब में 95 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन अली नसीर (57) और बासिल हमीद (49) के बीच छठे विकेट की 80 रन की साझेदारी से हार के अंतर को कम करने में सफल रही।

मेजबान टीम ने सात विकेट पर 228 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से हॉज ने 46 जबकि रोस्टन चेस ने 49 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने पहला एकदिवसीय मुकाबला 88 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीता था।

टॅग्स :आईसीसीवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमUAE
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या