अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले इसमें हिस्सा ले रही भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी पूरी टीम पर भरोसा है और सभी खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू होना है।
राहुल द्रविड अंडर-19 टीम के कोच हैं। न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले द्रविड और पृथ्वी शॉ ने मीडिया से बात की। पृथ्वी शॉ ने कहा, 'यह हमारे लिए अच्छा मौका है क्योंकि पिछले 3 साल से हम इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर मैं पूरी टीम को एक साथ रखना चाहता हूं। मेरा अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।'
शॉ घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू के खिलाफ शॉ ने इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए 154 रनों की पारी खेली थी। अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए शॉ ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उनकी मदद करेगा। टीम को कोच राहुल द्रविड ने भी इस युवा खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टीम अच्छा खेल दिखाएगी। द्रविड ने कहा, 'हमारे पास अच्छी संतुलित टीम है। अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।'
द्रविड ने कहा, 'हमारी टीम अच्छी है। मुझे लगता है कि इस स्तर पर आकर आप यह नहीं बता सकते कि कौन कैसा प्रदर्श करेगा। सभी में राज्य और भारत के लिए खेलने की क्षमता है।'
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम 16 और 19 जनवरी को पपुआ न्यू गिनी और जिम्बॉव्बे से भिड़ेगी।