पाकिस्‍तान के लिए 400 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमर गुल ने लिया संन्‍यास, भविष्य को लेकर कही यह बात

पाकिस्‍तान का आगामी घरेलू टूर्नामेंट द नेशनल टी20 कप गुल के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

By अमित कुमार | Updated: September 24, 2020 20:59 IST2020-09-24T20:59:03+5:302020-09-24T20:59:03+5:30

Umar Gul announces retirement from all forms of cricket | पाकिस्‍तान के लिए 400 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमर गुल ने लिया संन्‍यास, भविष्य को लेकर कही यह बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights गुल पाकिस्‍तान के लिए 400 से ज्‍यादा विकेट ले चुके हैं।पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 163 विकेट चटकाए हैं।टी20 क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं।  

पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को पाकिस्तान के लिए 400 विकेट लेने वाले अंतराराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। गुल अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट द नेशनल टी20 कप खेलेंगे। आईपीएल में उमर गुल शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की ओर से खेल चुके हैं। 

बता दें कि गुल पाकिस्‍तान के लिए 400 से ज्‍यादा विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 163 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में 130 मैचों में उन्होंने 179 विकेट चटकाए हैं। उमर गुल को इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का मौका मिला। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं।  
 
उमर गुल 2003 से 2016 तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेलते रहे। उमर गुल जल्द ही मेंटर की भूमिका में  नजर आएंगे। गुल ने अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट 2013 में खेला था। इसके अलावा अंतिम बार वनडे और टी20 क्रिकेट उन्होंने 2016 में खेला था। 

Open in app