इंग्लैंड में फैंस के लिए बुरी खबर, स्टेडियम में जाने की नहीं होगी अनुमति

इससे पहले दर्शकों को स्टेडियम में जाने की छूट देने की बात कही गई थी, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को इसे रोक दिया...

By भाषा | Published: July 31, 2020 8:52 PM

Open in App

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की चिंताओं के कारण इंग्लैंड में दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं में स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी और सरकार ने 15 अगस्त तक स्टेडियमों को सीमित स्तर पर खोलने की योजना टाल दिया है।

कोरोना वायरस को रोकने के कदमों के अंतर्गत आगामी दिनों में कुछ स्टेडियमों में प्रशंसकों के छोटे समूहों को घोड़ों की रेस, क्रिकेट और स्नूकर के लिये जाने की अनुमति दी गयी थी लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को इसे रोक दिया।

संस्कृति सचिव ओलिवर डॉडन ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत निराशाजनक खबर है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम खेल टूर्नामेंट के लिये दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दे सकते। मैं जानता हूं कि क्रिकेट, स्नूकर और घोड़ों की रेस के लिये स्टेडियम में दर्शकों के स्वागत के लिये काफी प्रयास किये गये थे।हम जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिये एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’

टॅग्स :इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमबोरिस जॉनसनकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या