नई दिल्ली, 23 मार्च: जिम्बाब्वे की टीम 2019 वर्ल्ड कप रेस से बाहर हो गई है। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में गुरुवार को हरारे में खेले गए मैच में यूएई के हाथों डकवर्थ लुइस नियम से मिली 3 रन की हार ने जिम्बाब्वे के अगले वर्ल्ड कप में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। यूएई ने पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बनाए। इससके जवाब में वर्षा प्रभावित मैच में जीत के लिए मिले 40 ओवर में 230 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे क टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन ही बना सकी और मैच 3 रन से गंवा बैठी।
इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे का अगले वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया है। क्वॉलिफायर से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है, जिसका मतलब है कि अब दूसरी टीम का फैसला शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या ट्राई होता है तो आयरलैंड की टीम अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी।
इस मैच में टास हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी यूएई की टीम ने रमीज शाहजाद (59) के अर्धशतक और गुलाम शब्बीर (40) और शाईमान अनवर (33) की पारियों की बदौलत 47.5 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे को वर्षा की वजह से 40 ओवर में 230 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वह 40 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन ही बना सका।
जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि पीटर मूर ने 39 और सिकंदर रजा ने 34 रन की पारी खेली। लेकिन अंत में जिम्बाब्वे की टीम 3 रन से मैच गंवाकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।