U19 World Cup: कैफ, विराट, उन्मुक्त और शॉ क्लब में शामिल यश धुल, जानें मैन ऑफ द मैच और सीरीज पर किसने किया कब्जा

U19 World Cup: भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कप्तान यश धुल 17 रन पर आउट हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 6, 2022 15:07 IST2022-02-06T15:05:09+5:302022-02-06T15:07:09+5:30

U19 World Cup  India are World Champions again fifth time Yash Dhull fifth Indian captain Mohammad Kaif, Virat Kohli, Unmukt Chand and Prithvi Shaw | U19 World Cup: कैफ, विराट, उन्मुक्त और शॉ क्लब में शामिल यश धुल, जानें मैन ऑफ द मैच और सीरीज पर किसने किया कब्जा

दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला।

Highlightsतेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये।इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 37 रन था।उपकप्तान शेख राशिद ने लगातार दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 रन बनाये।

U19 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया । टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था। मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद यश धुल पांचवें कप्तान हैं। 

राज बावा ने कमाल का प्रदर्शन किया। बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये और 35 रन बनाए। बावा को मैन ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका के देवाल्ड ब्रेविस को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार मिला। ब्रेविस ने 506 रन बनाए और शिखर धवन के 505 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया ,‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25 . 25 लाख रुपये देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।’ 

अंडर 19 विश्व कपः आंकड़े

सर्वाधिक रन: डेवाल्ड ब्रेविस - 84.33 के औसत से 506 रन।

सर्वाधिक विकेट: डुनिथ वेललेज - 13.58 के औसत से 17 विकेट।

उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: - 162* (108) राज बावा बनाम युगांडा।

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: स्कॉटलैंड बनाम युगांडा के लिए 6-24 जेमी केर्न्स।

Open in app