U19: एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को 3 विकेट से दी मात

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मिश्रा और अंकोलकर की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई।

By भाषा | Published: September 9, 2019 06:06 PM2019-09-09T18:06:13+5:302019-09-09T18:06:13+5:30

U-19 Asia Cup 2019: India thrash Afghanistan by 3 wickets | U19: एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को 3 विकेट से दी मात

U19: एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को 3 विकेट से दी मात

googleNewsNext

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा और बायें हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलकर की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी।

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मिश्रा (20 रन पर पांच विकेट) और अंकोलकर (16 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत अंडर 19 टीम ने 38.4 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाजों अर्जुन आजाद (21) और सलील अरोड़ा (29) तथा शाश्वत रावत (29) की पारियों की बदौलत भारतीय टीम एक समय एक विकेट पर 80 रन बनाकर बेहद अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद हालांकि नूर अहमद (30 रन पर चार विकेट) और शफीकुल्लाह गाफरी (29 रन पर दो विकेट) ने भारत का स्कोर सात विकेट पर 106 रन कर दिया, लेकिन करण लाल (13) और पूर्णांक त्यागी (नाबाद 11) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले अफगानिस्तान को कप्तान फरहान जाखिल (29) और सादीकुल्लाह अटल (25) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। मिश्रा ने फरहान को अंकोलकर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम का मध्यक्रम ढह गया। टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 51 रन से छह विकेट पर 68 रन हो गया।

अबीदुल्लाह तानिवाल (39) ने उम्दा पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्हें मिश्रा ने बोल्ड किया। भारतीय टीम तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान की टीम ने भी तीन मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया।

Open in app