NZ Vs ENG: न्यूजीलैंड ने डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को पारी से हराया, बोल्ट ने झटके 9 विकेट

इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Updated: March 26, 2018 13:22 IST2018-03-26T13:20:11+5:302018-03-26T13:22:12+5:30

trent boult with neil wagner and astle helps new zealand win day night test against england by inning | NZ Vs ENG: न्यूजीलैंड ने डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को पारी से हराया, बोल्ट ने झटके 9 विकेट

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया

नई दिल्ली, 26 मार्च: इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में एक पारी और 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। पहली पारी में केवल 58 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में थोड़ा संघर्ष दिखाया और मैच के आखिरी दिन सोमवार को टीम 320 रनों पर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, पहली पारी में न्यूजीलैंड के बनाए 427 रनों के जवाब में यह हार से बचने के लिए नाकाफी साबित हुआ। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटके। नील वैगनर और टोड एस्ले को तीन-तीन विकेट मिले। टिम साउदी को एक सफलता मिली। (और पढ़ें- सचिन पर भी लग चुका है बॉल टैम्परिंग का आरोप, एक बार बॉल को दांत से चबा गए थे अफरीदी)

मैच के आखिरी दिन तीन विकेट के नुकसान पर 136 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को दिन का पहला झटका डेविड मलान (23) के रूप में लगा। उन्हें साउदी ने पविलियन का रास्ता दिखाय। इसके कुछ देर बाद जॉनी बेयरस्टो (26) भी एस्ले का शिकार हो गए।    

इंग्लैंड के 200 रनों के आंकड़े के पार करने के कुछ देर बाद बोल्ट ने मोइन अली (28) को पगबाधा किया। हालांकि, इसके बाद बेन स्टोक्स (66) और क्रिस वोक्स (52) ने 83 रनों की साझेदारी कर टीम की हार को कुछ देर टालने की असंभव कोशिश की। साउदी ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया और इस विकेट के साथ डिनर ब्रेक की घोषणा भी कर दी गई।

हालांकि, इस ब्रेक में जाने तक न्यूजीलैंड की जीत पक्की हो चली और थी ब्रेक के बाद एस्ले ने दो विकेट और वैगनर ने वोक्स को चलता कर इंग्लैंड को धराशायी कर दिया।(और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने बनाई 2-1 की बढ़त)

Open in app