कारोबारियों के संगठन 'CAIT' ने आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप ड्रीम11 को दिए जाने पर BCCI से जताई नाराजगी

CAIT, IPL Title Sponsorship: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप ड्रीम11 को दिए जाने का विरोध करते हुए लिखा बीसीसीआई को खत

By भाषा | Published: August 20, 2020 12:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देकंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ड्रीम11 को आईपीएल 2020 का टाइटल प्रायोजक बनाए जाने का किया विरोधड्रीम 11 को स्पॉन्सरशिप देना और कुछ नहीं बल्कि भारत के लोगों की भावनाओं की उपेक्षा करना है: कैट

नई दिल्ली: खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजक में कथित तौर पर चीन के निवेशकों के हिस्सेदार होने को लेकर विरोध जताते हुए बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखा।

कैट ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमें यह जानकर गहरा दुख हो रहा है कि अब ड्रीम11 को आईपीएल 2020 के प्रायोजक के रूप में चुना गया है, जिसमें चीन की कंपनी टैनसेंट ग्लोबल प्रमुख शेयरधारकों में से एक है।’’

कैट ने बीसीसीआई को खत लिखकर ड्रीम11 से साझेदारी का किया विरोध

कैट ने कहा, ‘‘हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि ड्रीम 11 को स्पॉन्सरशिप (प्रायोजक अधिकार) देना और कुछ नहीं बल्कि चीन के खिलाफ भारत के लोगों की भावनाओं की उपेक्षा करना है।"

कैट चीन के सामानों के बहिष्कार के अभियान की अगुवाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल आईपीएल के लिये ड्रीम 11 को 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पान्सर बनाया गया है। इससे पहले बीसीसीआई ने सीमा विवाद को लेकर चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो का 440 करोड़ रुपये का अनुबंध रद्द कर दिया था।

ड्रीम 11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है। बीसीसीआई के कुछ सूत्रों का कहना है कि ड्रीम 11 में टैनसेंट की हिस्सेदारी दस प्रतिशत से भी कम है। 

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या