बीसीसीआई के साथ मतभेद सुलझाने भारत आ सकते हैं सीए के शीर्ष अधिकारी: रिपोर्ट

अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों के बीसीसीआई के साथ मतभेद सुलझाने के लिए भारत आने की संभावना है।

By भाषा | Published: April 29, 2019 11:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देसीए के सीईओ केविन रोबर्ट्स और अध्यक्ष एडिंग्स के अगले महीने भारत जाने की संभावना है।महिला टी20 मैचों के लिए स्वीकृति नहीं देने के कारण बीसीसीआई-सीए के बीच कड़वाहट आई है।महत्वपूर्ण रिश्तों को और खराब होने से बचाने और मतभेद सुलझाने का प्रयास किया जा सके।

मेलबर्न, 28 अप्रैल। अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों के बीसीसीआई के साथ मतभेद सुलझाने के लिए भारत आने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तीन खिलाड़ियों को अगले महीने महिला टी20 मैचों में हिस्सा देने की स्वीकृति नहीं देने के कारण दोनों देशों के बोर्ड के रिश्तों के बीच कड़वाहट आई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई के साथ द्विपक्षीय पुरुष श्रृंखला विवाद के कारण जयपुर में छह से 11 मई तक होने महिला आईपीएल मैचों में मेग लेनिंग, एलिस पैरी और एलिसा हिली को हिस्सा लेने से रोक दिया था। सिडनी मार्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार सीए के सीईओ केविन रोबर्ट्स और अध्यक्ष एडिंग्स के अगले महीने भारत जाने की संभावना है जिससे कि आस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों को और खराब होने से बचाने और मतभेद सुलझाने का प्रयास किया जा सके।

खबर के अनुसार, ‘‘भारत के साथ टकराव सीए के लिए खतरनाक स्थिति है जो पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद वापस अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है और जो अन्य क्रिकेट देशों की तरह प्रसारण अधिकार राजस्व के लिए दुनिया के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश पर काफी निर्भर करता है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘रोबर्ट्स ने अगले महीने भारत यात्रा की अस्थाई योजना बनाई थी और अब लगता है कि यह यात्रा एडिंग्स के साथ होगी।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या