Year Ender 2018: कोहली से लेकर एलेस्टेयर कुक तक, ये हैं 2018 की पांच बेस्ट टेस्ट पारियां

विराट कोहली ने नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2018 में टेस्ट में कई कमाल किये। वहीं इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक ने क्रिकेट को अलविदा कहा।

By विनीत कुमार | Updated: December 30, 2018 13:56 IST2018-12-30T13:46:35+5:302018-12-30T13:56:25+5:30

top 5 test innings of 2018 virat kohli to tom latham and alastair cook | Year Ender 2018: कोहली से लेकर एलेस्टेयर कुक तक, ये हैं 2018 की पांच बेस्ट टेस्ट पारियां

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से साल 2018 कई मायनों में शानदार रहा। खासकर विराट कोहली ने नेतृत्व में टीम इंडिया ने यहां भी सफलता के झंडे गाड़े। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने शतकीय पारी के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा। साल के जाते-जाते इंग्लैंड के टॉम लैथम भी श्रीलंका के खिलाफ अपनी बेहतरीन पारी से छा गये। आईए नजर डालते हैं साल 2018 की टॉप-5 बेस्ट टेस्ट पारियों पर....

नॉटिंघम में चला कोहली का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले दो मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर थी। इसके बाद नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट में कोहली ने शानदार पारी खेली। कोहली ने पहली पारी में मुश्किल परिस्थिति में पहली पारी में 97 रन बनाये। भारत ने 329 रन बनाये। इसके बाद कोहली की बेहतरीन शतकीय पारी दूसरी पारी में आई। कोहली ने 103 रन बनाये। कोहली की बल्लेबाज और भारतीय गेंदबाजों की बदौलत टीम इंडिया ये मैच 203 रन से जीतने में सफल रही।

एलेस्टेयर कुक ने अपने अंदाज में क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंज के दिग्गज बल्लेबाज, पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज कुक ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के साथ सीरीज का पांचवां मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा। नागपुर में 2006 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कुक ने अपने आखिरी मैच में भी शतक जड़ा और शानदार विदाई ली। कुक ने इस मैच की पहली पारी में 71 और फिर दूसरी पारी में 147 रनों की शानदार पारी खेली। कुक की पारी की बदौलत ही भारत को 464 का विशाल लक्ष्य मिला और टीम इंडिया को 118 रनों से हार सामना करना पड़ा। कुक के नाम टेस्ट में 12,472 रन हैं और वे इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ऐडिलेड में चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जीत के करीब पहुंच कर हारने के बाद लगातार निशाने पर रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पुजारा की ही बदौलत टेस्ट सीरीज में अच्छी शुरुआत मिली। ऐडिलेड में पहले टेस्ट में पहली पारी में भारत 86 पर 5 विकेट गंवा चुका था लेकिन इसके बाद पुजारा ने अकेले दम पर भारत को 250 के स्कोर पर पहुंचाया। पुजारा ने पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरी पारी में भी पुजारा ने 71 रन बनाये और भारत 323 रनों का टार्गेट ऑस्ट्रेलिया को दे सका। भारत ये मैच 31 रनों से जीतने में सफल रहा।

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने खेली 264 रनों की पारी

श्रीलंका के खिलाफ ये मैच ड्रॉ रहा पर टॉम लैथम अपनी छाप जरूर छोड़ने में कामयाब रहे। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 282 रन बनाये। जवाब में टॉम के 264 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाये। टॉम का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टॉम ने 489 गेंदों की पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रनों की बढ़त मिली लेकिन बारिश के कारण ये मैच आखिरकार ड्रॉ रहा।

टॉम लैथम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छा गये

पहला टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा लेकिन टॉम लैथम का फॉर्म बरकरार रहा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टॉम ने एक बार फिर 176 रनों की पारी खेली। हेनरी निकोलस ने भी 162 रन बनाये और न्यूजीलैंड ये मैच 423 रनों से जीतने में सफल रहा। रनों के अंतर के लिहाज से न्यूजीलैंड की ये सबसे बड़ी जीत है और इसकी बदौलत उसने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया। टॉम ने 370 गेंदों में 17 चौके और एक छक्का लगाया जबकि हेनरी ने 225 गेंदों पर 16 चौके लगाये।

Open in app