World Cup में इन 10 बल्लेबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर मौजूद सचिन के आसपास भी नहीं कोई खिलाड़ी

आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है और इससे पहले हम आपको बता रहे हैं वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

By सुमित राय | Published: May 18, 2019 08:42 AM2019-05-18T08:42:18+5:302019-05-18T08:42:18+5:30

top 10 batsmen with maximum runs in ICC World Cup, Sachin Tendulkar leads the list | World Cup में इन 10 बल्लेबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर मौजूद सचिन के आसपास भी नहीं कोई खिलाड़ी

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन नंबर एक पर हैं।

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट फैंस अब सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है।टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस अब सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है और इससे पहले हम आपको बता रहे हैं वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सचिन तेंदुलकर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। सचिन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। सचिन ने 1992 से 2011 के बीच खेले 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाया है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 152 रहा है। सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग : आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने 1996 से 2011 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रनों रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 140 रन है और उन्होंने 5 शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए हैं।

कुमार संगकारा : श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा ने 2003 से 2015 के बीच खेले 37 मैचों की 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वर्ल्ड कप में संगकारा का सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है और उन्होंने 5 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ब्रायन लारा : आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 1992 से 2007 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 34 मैचों की 33 पारियों में 1225 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 116 रहा है और उन्होंने 2 शतक के अलावा 7 अर्धशतक लगाए हैं।

एबी डिविलियर्स : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 2007 से 2015 के बीच तीन वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और 23 मैचों की 22 पारियों में 1207 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 162 रन है और उन्होंने 4 शतक के अलावा 6 अर्धशतक जड़े हैं।

सनत जयसूर्या : आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जयसूर्या ने 1992 से 2007 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 38 मैचों की 37 पारियों में 1165 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 120 रहा है और उन्होंने 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए हैं।

जैक कैलिस : साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस ने 1996 से 2011 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 36 मैचों की 32 पारियों में 1148 रनों से साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रन है और उन्होंने 1 शतक के अलावा 9 अर्धशतक लगाए हैं।

तिलकरत्ने दिलशान : श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान ने वर्ल्ड में 2007 से 2015 के बीच खेले 27 मैचों की 25 पारियों में 1112 रन बनाकर इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 161 रन है और उन्होंने 4 शतक के अलावा 4 अर्धशतक जड़े हैं।

महेला जयवर्धने : आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने नौवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 1999 से 2015 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 40 मैचों की 34 पारियों में 1100 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 115 रन है और उन्होंने 4 शतक के अलावा 5 अर्धशतक जड़े हैं।

एडम गिलक्रिस्ट : आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 10वें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 1999 से 2007 के बीच खेले 31 मैचों की 31 पारियों में 1085 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 149 रहा है और उन्होंने 1 शतक के अलावा 8 अर्धशतक लगाए हैं।

Open in app