टॉम लैथम बने न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, टिम साउदी को चुना गया बेस्ट गेंदबाज, जानें दोनों के रिकॉर्ड

Tom Latham, Tim Southee: टॉम लैथम और टिम साउदी को क्रमश: न्यूजीलैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज चुना गया है। कोरोना संकट की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार समारोह ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं

By भाषा | Published: April 29, 2020 10:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देटॉम लैथम को चुना गया न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, टिम साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजलैथम ने नौ टेस्ट मैचों में 40.53 की औसत से 608 रन बनाये, साउदी ने झटके 40 विकेट

वेलिंगटन: सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को बुधवार को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज टिम साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। लैथम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जाने पर रेडपाथ कप दिया गया जिस पर पिछले सात वर्षों से केन विलियम्सन या रॉस टेलर का कब्जा रहा था। लैथम ने पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया है। न्यूजीलैंड पुरस्कार समारोह का ऑनलाइन आयोजन कर रहा है।

अगले दो दिन भी कुछ पुरस्कार वितरित किये जाएंगे जिनमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाना वाला सर रिचर्ड हैडली पदक भी शामिल है जो शुक्रवार को दिया जाएगा। लैथम ने नौ टेस्ट मैचों में 40.53 की औसत से 608 रन बनाये जिसमें श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली गयी 154 रन की पारी भी शामिल है जिससे न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कराने में सफल रहा था।

लैथम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2019 की विश्व टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘इस सत्र में हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और टॉम ने उनका डटकर सामना किया। ’’

साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में विंडसर कप मिला। उन्होंने 2014 के बाद पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया। इस बीच ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ही यह पुरस्कार पाते रहे। साउदी ने इस बीच टेस्ट मैचों में 21.47 की औसत से 40 विकेट लिये तथा न्यूजीलैंड की श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत पर जीत में अहम भूमिका निभायी। 

टॅग्स :टॉम लैथमटिम साउदीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या