'यह दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा': धवन, रैना, कैफ समेत खेल जगत ने यूं मनाया श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का जश्न

Ram Mandir Bhumi Pujan: शिखर धवन से लेकर सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ से लेकर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने मनाया राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न

By भाषा | Published: August 5, 2020 10:19 PM2020-08-05T22:19:17+5:302020-08-05T22:19:17+5:30

Today is a day of celebration: Dhawan, Raina, Kaif, Bajrang Punia, Sakshi Malik, How Sports fraternity celebrate Ram Mandir Bhumi Pujan | 'यह दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा': धवन, रैना, कैफ समेत खेल जगत ने यूं मनाया श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का जश्न

रैना, धवन, कैफ समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने मनाया अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास का जश्न (Twitter/Suresh Raina)

googleNewsNext
Highlightsआज का दिन जश्न मनाने का दिन है जो इतिहास की किताब में दर्ज हो जायेगा: राम मंदिर के शिलान्यास पर धवनराम जन्मभूमि अयोध्या में शिलान्यास करने के लिये देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं: सुरेश रैना

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष बल्लेबाज शिखर धवन ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन को ऐतिहासिक दिन करार दिया जबकि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने देश को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की संस्कृति की याद दिलायी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयाोध्या में भूमि पूजन कर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ का शिलान्यास किया और कुछ खिलाड़ियों ने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त किये।

धवन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘आज का दिन जश्न मनाने का दिन है जो इतिहास की किताब में दर्ज हो जायेगा। इसमें जो लोग शामिल हैं, उन सभी को बधाई।’’

भारत के लिये 125 वनडे और 13 टेस्ट में खेल चुके कैफ ने ट्वीट किया, ‘‘गंगा-जमुना संस्कृति वाले शहर इलाहाबाद में बड़ा हुआ और मुझे रामलीला देखना बहुत पसंद था जो करुणा, सह-अस्तित्व, सम्मान की गाथा है। भगवान राम ने सभी में अच्छाई देखी और हमारे आचरण में उनकी विरासत का प्रतिबिंब दिखना चाहिए।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘नफरत करने वालों को एकता और प्यार के बीच नहीं आने दें।’’

ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी इसके बाद शांति और खुशियों के कायम रखने की उम्मीद जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राम जन्मभूमि अयोध्या में शिलान्यास करने के लिये देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी इच्छा है कि इससे देश में भाईचारा, शांति और खुशियां बढ़ें।’’

विश्व रजत पदकधारी पहलवान बजरंग पूनिया ने बधाई संदेश में लिखा, ‘‘यह दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के साथ सभी भक्तजनों का सपना साकार हो गया।’’

ओलंपिक कांस्य पदकधारी पहलवान साक्षी मलिक ने लिखा, ‘‘राम हमारा अस्तित्व हैं। हम भगवान राम की पूजा करते हैं। वही हमारी जिंदगी हैं।’’

Open in app