प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह एक असाधारण प्रयास है!", त्रिचूर ब्रदर्स पीएम मोदी के भाषण को गीतों में ढालेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2024 09:13 AM2024-04-19T09:13:55+5:302024-04-19T09:22:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिचुर ब्रदर्स के उस प्रयास की सराहना की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के ऐतिहासिक भाषण को गीतों में ढाला है और उसे लाखों राम भक्तों को समर्पित किया है।

Prime Minister Narendra Modi said, "This is an extraordinary effort!", Thrissur Brothers announced to adapt PM Modi's speech into songs | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह एक असाधारण प्रयास है!", त्रिचूर ब्रदर्स पीएम मोदी के भाषण को गीतों में ढालेंगे

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिचुर ब्रदर्स के उस प्रयास की सराहना की हैत्रिचुर ब्रदर्स ने पीएम मोदी के ऐतिहासिक भाषण को गीतों में ढाला है त्रिचुर ब्रदर्स ने पीएम मोदी के भाषण को लाखों राम भक्तों को समर्पित किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिचुर ब्रदर्स के उस प्रयास की सराहना की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के ऐतिहासिक भाषण को गीतों में ढाला है और उसे लाखों राम भक्तों को समर्पित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स कर किये पोस्ट में कहा, "यह एक असाधारण प्रयास है! प्रभु श्री राम शाश्वत धार्मिकता और वीरता के प्रतीक हैं, जो धर्म और न्याय के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता से पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। उनकी महानता समय से परे है, दिव्य प्रकाश और ज्ञान के साथ हमारा मार्गदर्शन करती है।"

मालूम हो कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया गया था। इस अद्भुत अवसर पर दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत सिस्टम से प्रभु श्रीराम का सूर्य तिलक किया गया था।

उस सिस्टम के द्वारा सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंची थी। रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं को यह अद्बभुत दृश्य देखने को मिला थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के सूर्य तिलक को देखकर श्रद्धा से भावविभोर हो गये थे।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi said, "This is an extraordinary effort!", Thrissur Brothers announced to adapt PM Modi's speech into songs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे