Highlightsइंग्लैंड ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज।3 मैचों की सीरीज में अपराजेय रहा इंग्लैंड।साल 2014 से लेक अब तक सिर्फ 3 बार ही हुआ ऐसा।
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ मेजबान इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।
साल 2014 से लेकर अब तक सिर्फ 3 बार हुआ ऐसा
ये जनवरी 2014 से लेकर अब तक सिर्फ तीसरा ऐसा मौका रहा, जब इंग्लैंड 2 से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबला भी नहीं हारा। इस बीच इंग्लैंड ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ ही ये कारनामा किया।
जनवरी 2014 से लेकर अब तक अपराजेय इंग्लैंड (2+ टेस्ट मैचों की सीरीज में):
2-0(3) बनाम श्रीलंका, 2016 (घर में)
3-0(3) बनाम श्रीलंका, 2018 (घर से बाहर)
1-0(3) बनाम पाकिस्तान, 2020 (घर में)
इस टेस्टे सीरीज में जेम्स एंडरसन ने अपने 600 टेस्ट शिकार पूरे किए।
पाकिस्तान ने बारिश के दम पर ड्रॉ करवाया मैच
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। इस दौरान जैक क्रॉली ने 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267, जबकि जोस बटलर ने 152 रन ठोके।
इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए। टीम महज 273 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। दूसरी इनिंग में पाकिस्तान ने संभलकर बल्लेबाज की और मैच को ड्रॉ करवा दिया।
इस मैच के दौरान बारिश ने बार-बार दखल दिया।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल:
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ खेलकर 13 अंक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ इंग्लैंड के अब कुल 292 प्वाइंट्स हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 296 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान इस सीरीज में भले ही कोई भी मैच नहीं जीत सका, लेकिन उसने दो मुकाबले ड्रॉ खेले। इसके चलते पाकिस्तान इस वक्त 5वें पायदान पर मजबूत के साथ है।