दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कमाल दिखाएंगे ये 4 क्रिकेटर, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

भारतीय टीम के 17 खिलाड़ियों में 13 ऐसे हैं जो पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं, लेकिन 4 खिलाड़ी पहली बार साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं।

By सुमित राय | Updated: January 2, 2018 16:45 IST2018-01-02T16:42:28+5:302018-01-02T16:45:02+5:30

these 4 Indian players will play first time in South Africa | दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कमाल दिखाएंगे ये 4 क्रिकेटर, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कमाल दिखाएंगे ये 4 क्रिकेटर, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ी शामिल हैं। इन 17 खिलाड़ियों में 13 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इस बार टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, पार्थिक पटेल और लोकेश राहुल चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं। इससे पहले भारत ने 2013-14 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था।

जसप्रीत बुमराह करेंगे डेब्यू

सीमित ओवरों में शानदार गेंदबाजी के बार जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। बुमराह ने अब तक खेले 31 वनडे मैचों में 56 विकेट लिए हैं। वनडे में वो 3 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट का कारनामा भी कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के कंडीशन में हार्दिक पंड्या फिट

हार्दिक पांड्या की छवि एक ऐसे ऑलराउंडर के रूप में देखी जाती है, जो तेज गेंदबाजी के साथ छठे या सातवें नंबर पर बढ़िया बल्लेबाज की भूमिका निभा सकता हो। साउथ अफ्रीका के कंडीशन के हिसाब से पंड्या टीम काफी फिट बैठते हैं। पंड्या ने अब तक खेले 32 वनडे में 602 रनों के साथ 35 विकेट भी लिए हैं, वहीं उन्होंने 27 टी-20 में 154 रनों के साथ 23 विकेट लिए हैं। पंड्या ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 178 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।

क्या पार्थिव पटेल को मिलेगा मौका

पिछली बार जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर गई थी, तब रिद्धिमान साहा धोनी के लिए बैकअप विकेटकीपर थे, लेकिन इस बार वो मुख्य विकेटकीपर हैं और पार्थिव पटेल बैकअप विकेटकीपर के रूप में साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं। पार्थिव ने करियर में खेले 23 मैचों में 878 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। उनका उच्चतम स्कोर 71 है।

केएल राहुल में एक्सट्रा टैलेंट

केएल राहुल करीब साढ़े तीन साल के इंटरनेशलन करियर में खुद को टीम इंडिया के विश्‍वसनीय खिलाड़ी के रूप में स्‍थापित कर लिया है। राहुल ने अब तक खेले 21 टेस्ट मैचों में 1428 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल का उच्चतम स्कोर 199 है। राहुल की खूबी यह है कि वे विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं।

Open in app