पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की श्रृंखला में नहीं होगा डीआरएस

By भाषा | Published: September 10, 2021 10:02 AM

Open in App

कराची, 10 सितंबर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार इस श्रृंखला की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और प्रसारकों को इस प्रौद्योगिकी को उपलब्ध कराने वाला कोई मान्यता प्राप्त प्रदाता नहीं मिला है जिसके कारण यह फैसला किया गया है। यह श्रृंखला 17 सितंबर से शुरू होगी।

सूत्रों ने कहा, ‘‘सदस्य बोर्ड में डीआरएस प्रौद्योगिकी प्रदाता हो सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मंजूरी प्राप्त हों।’’

उन्होंने कहा कि डीआरएस प्रौद्योगिकी लाहौर में अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये उपलब्ध रहेगी।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच श्रृंखला में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वनडे रावलपिंडी में 17, 19 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद टी20 मैच लाहौर में होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या