भारत को जितनी छूट दी जायेगी, आईसीसी उतना ही बेअसर दिखेगी : वान

By भाषा | Published: February 27, 2021 10:13 AM

Open in App

लंदन, 27 फरवरी टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल पिचें तैयार नहीं करने के लिये बीसीसीआई की आलोचना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि ‘ भारत को अपनी मनमर्जी चलाने के लिये जितनी अधिक छूट दी जाएगी’, उतना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बेअसर नजर आएगी।

इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।

वान ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, ‘‘भारत जैसे शक्तिशाली देशों को इसके लिये जितनी अधिक छूट दी जाएगी आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा।’’

उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारत जैसी पिच तैयार करना चाहता है खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिये छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है। ’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ शायद प्रसारक अपने नुकसान की भरपाई की मांग करें तो ही हालात बदलेंगे ।खिलाड़ियों के खराब खेलने पर वे मैच जल्दी खत्म होना स्वीकार कर सकते हैं लेकिन मेजबान बोर्ड के ऐसी खराब पिचें बनाने पर नहीं ।’’

वान ने लिखा ,‘‘ उनके तीन दिन खराब हुए लेकिन प्रोड्क्शन को तो पैसा देना ही है । वे खुश नहीं होंगे और आगे से टेस्ट मैचों के प्रसारण अधिकारों के लिये दो बार सोचेंगे ।’’

उन्होंने भारत की जीत को ‘खोखली’ कहा लेकिन स्वीकार किया कि मेजबान टीम बेहतर थी । उन्होंने कहा ,‘ भारत ने तीसरा टेस्ट जीता लेकिन यह खोखली जीत थी । इस मैच में कोई विजेता नहीं रहा । भारत ने अपना कौशल दिखाया और यह मानने में कोई बुराई नहीं कि उपमहाद्वीप के हालात में वह बेहतर टीम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या