टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात, बीसीसीआई ने ट्वीट की तस्वीरें

सिडनी टेस्ट के बाद भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। यह मैच सिडनी, ऐडिलेड और मेलबर्न में खेले जाने हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 1, 2019 14:20 IST2019-01-01T14:18:55+5:302019-01-01T14:20:01+5:30

team india with virat kohli and ravi shastri meets australian prime minister scott Morrison | टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात, बीसीसीआई ने ट्वीट की तस्वीरें

टीम इंडिया (फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई)

टीम इंडिया ने मंलगवार को नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से उनके आधिकारिक निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री समेत हर सदस्य मौजूद रहा।

खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थी। बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन बीच में जबकि दोनों टीमों के खिलाफ उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। 


भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है। भारत अगर सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी कामयाब रहा तो ये इतिहास रचने जैसा होगा क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में 31 रनों से जीता था। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेटर मेलबर्न में दिखा जब भारत ने 37 साल बाद एमसीजी पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

सिडनी टेस्ट के बाद भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला वनडे सिडनी में ही 12 जनवरी को जबकि दूसरा ऐडिलेड में 15 जनवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है।

Open in app