ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में टी20 प्रारूप में 21वीं जीत दर्ज की। इन जीतों के साथ भारत अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुका है।

By मनाली रस्तोगी | Published: September 26, 2022 10:24 AM

Open in App
ठळक मुद्दे2021 में पाकिस्तान ने 20 मैच जीते थे, जबकि भारत अब इस साल 21 मैचों में जीत दर्ज कर चुका है।भारत ने 2022 में 28 टी20 खेले हैं और उनमें से 21 जीते हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई सीरीज में भारतीय टीम ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता।

हैदराबाद: भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। यह 2022 में टी20 प्रारूप में भारत की 21वीं जीत है। इन जीत के साथ भारत अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड से आगे निकल गया है।

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक जीत

भारत- 2022 में 28 मैचों में 21* जीते

पाकिस्तान- 2021 में 29 मैचों में 20 जीते

2021 में पाकिस्तान ने 20 मैच जीते थे, जबकि भारत अब इस साल 21 मैचों में जीत दर्ज कर चुका है। भारत ने 2022 में 28 टी20 खेले हैं और उनमें से 21 जीते हैं। पाकिस्तान 2022 में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहा और एशिया कप के फाइनल में पहुंचा लेकिन श्रीलंका से खिताब हार गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई सीरीज में भारतीय टीम ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता।

इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल (33 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें युजवेंद्र चहल (22 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला। 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तानऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या