TEAM INDIA Shreyas Iyer: ‘मौन नायक’ श्रेयस अय्यर?, 8 वनडे में 53 की औसत से रन, कैसे कौशल और मेहनत के साथ टीम इंडिया में जगह...

TEAM INDIA Shreyas Iyer: चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक’ करार दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 17:44 IST2025-03-18T17:36:31+5:302025-03-18T17:44:24+5:30

TEAM INDIA Shreyas Iyer LIVE rohit sharma says Silent Hero Iyer runs average 53 in 8 ODIs did get place in Team India skill and hard work | TEAM INDIA Shreyas Iyer: ‘मौन नायक’ श्रेयस अय्यर?, 8 वनडे में 53 की औसत से रन, कैसे कौशल और मेहनत के साथ टीम इंडिया में जगह...

TEAM INDIA Shreyas Iyer

HighlightsTEAM INDIA Shreyas Iyer: शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या मुझे टाइपकास्ट किया गया। TEAM INDIA Shreyas Iyer: मुझे हमेशा से अपनी ताकत, क्षमता पता थी और खुद पर भरोसा था।TEAM INDIA Shreyas Iyer: पिछले आठ वनडे में चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाये हैं।

TEAM INDIA Shreyas Iyer: उन्हें तथाकथित तकनीकी कमी को लेकर बनी धारणाओं से लड़ना पड़ा, उन्हें टाइपकास्ट किया गया और विश्व कप नायक बनने के कुछ महीनों के भीतर ही उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया, लेकिन श्रेयस अय्यर इन सबके बावजूद अडिग रहे और अपनी ईमानदारी और सुलझे हुए दिमाग पर भरोसा करके आगे बढ़े। इसका फल भी उन्हें मीठा ही मिला। पिछले कुछ समय में वह चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक’ करार दिया।

शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछे जाने पर श्रेयस ने कहा ,‘शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या मुझे टाइपकास्ट किया गया। लेकिन मुझे हमेशा से अपनी ताकत, क्षमता पता थी और खुद पर भरोसा था।’ पिछले आठ वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाये हैं।

उन्होंने कहा ,‘खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। मुझे खुशी है कि मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा।’ पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा चूंकि उस समय वह अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे थे, जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था। श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की।

इस आईपीएल सत्र से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा ,‘मैंने अपनी प्रक्रिया सरल रखी। ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करता रहा। मुझे भरोसा था कि मेरी ईमानदारी और प्रदर्शन फिर मुझे मौका दिलायेगा।’ उन्होंने कहा ,‘इस दौर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।

मैंने अपने कौशल पर और मेहनत की। मैं नतीजे से खुश हूं क्योंकि इसके पीछे काफी मेहनत की गई है। कोच प्रवीण आमरे सर से लेकर ट्रेनर सागर तक सभी ने मेहनत की। इन दोनों ने मुझे वह ताकत पैदा करने में मदद की जो अब मेरी बल्लेबाजी में दिखती है।’

श्रेयस ने यह भी कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिये पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाये। उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि मैं चौथे नंबर पर सबसे सहज हूं। विश्व कप 2023 हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, मैने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया है।’ 

Open in app