India series 2023-2027: पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं, टीम इंडिया 138 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, यहां देखें लिस्ट

India series 2023-2027: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है। भारतीय टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2022 3:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी।भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी। 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल हैं।

India series 2023-2027: भारतीय पुरुष टीम आईसीसी के भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी । भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी।

इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जायेगी। इस दौरान 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल हैं। मौजूदा सत्र में टीमों ने 694 मैच खेले हैं। इस चक्र में आईसीसी की दो पुरुष टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है। भारतीय टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत को जुलाई अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी।

आस्ट्रेलियाई टीम पूर्व चक्र के कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम 2024-25 में आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा। भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी। 

टॅग्स :टीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआईरोहित शर्माराहुल द्रविड़सौरव गांगुलीकेएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या