टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर साल का शानदार समापन किया। जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया बल्कि इस साल 37वीं जीत भी हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में ऑस्ट्रेलिया (38 जीत) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई। तीसरे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जीत के बाद क्रिसमस का जश्न
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी क्रिसमस ईव मनाते नजर आए और सांत क्लॉज की टोपी पहनकर मैदान में जश्न मनाया।
आम तौर पर शांत और जश्न की भीड़ से दूर रहने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस खास जश्न में पूरे रंग में नजर आए युवा खिलाड़ियों के साथ सांत की टोपी पहने मस्ती करते नजर आए।![]()
धोनी ने इस मैच में भी एक बार फिर से अहम भूमिका निभाते हुए दबाव में अच्छी पारी खेली। धोनी और दिनेश कार्तिक ने आखिरी लम्हों में 29 रनों की साझेदारी कर भारत तो जीत तक पहुंचाया। धोनी ने इस मैच में नाबाद 16 रन बनाए।![]()
भारत की इस जीत ने वर्ल्ड कप-2011 की भी यादें ताजा कर दी जब धोनी ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन बनाया था। वह फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। यही नहीं, इस मैच में भी धोनी ने चौका लगाकर भारत की जीत पक्की की।![]()
टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा ने इस दौरान कमान संभाली और न केवल बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी ज्यादा बेहतर फॉर्म में नजर आए।