टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने की चुनौती, पिछले दौरे में हुआ था ये हाल

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत 2006-07 में नसीब हुई। हालांकि, सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी। भारत ने इस दौरे के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से मात दी।

By विनीत कुमार | Updated: January 2, 2018 20:27 IST2018-01-02T20:23:33+5:302018-01-02T20:27:01+5:30

team india cricket records in south africa tour | टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने की चुनौती, पिछले दौरे में हुआ था ये हाल

दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया भले ही टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में पिछले 25 सालों में उसका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम ने 1992 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका में खेले 17 में से केवल दो टेस्ट मैच जीते हैं। दरअसल, कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में अब तक 6 टेस्ट सीरीज हुए हैं।

इसमें पांच मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और एक सीरीज 1-1 से ड्रा रही है। यह ड्रा सीरीज 2010-11 में खेली गई थी जब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

आखिरी दौरे में टीम इंडिया को मिली थी हार लेकिन चमके कोहली

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आखिरी टेस्ट सीरीज 2013/14 में खेली थी। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज का पहला जोहान्सबर्ग में खेला गया था जहां विराट कोहली ने पहली पारी में 119 और फिर दूसरी पारी में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में 153 रन बनाए थे।

वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से धूल चटाई थी। मैच के हीरो डेल स्टेन थे। स्टेन ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए थे।

1992 से अब तक का सफर

भारत ने 1992-93 में दक्षिण अफ्रीका में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। टीम इंडिया को 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। इसके बाद 1996-97 में तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से मात दी। 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से हराया। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत 2006-07 में नसीब हुई। हालांकि, सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी। भारत ने इस दौरे के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से मात दी। इसके बाद मेजबान टीम ने पलटवार किया और पहला मैच 174 रन और फिर दूसरा 5 विकेट से जीता।

भारत को दक्षिण अफ्रीका में अपनी दूसरी टेस्ट जीत 2010/11 में मिली। पहला मैच गंवाने के बाद इस दौरे के दूसरे मैच में भारत ने 87 रनों से जीत हासिल की और सीरीज 1-1 से ड्रा रहा।

Open in app