टीम इंडिया की 87 वर्षीय सुपरफैन चारुलता पटेल का निधन, वर्ल्ड कप के दौरान कोहली और रोहित ने लिया था आशीर्वाद

Charulata Patel: टीम इंडिया की 87 वर्षीय सुपरफैन चारुलता पटेल का निधन हो गया है, वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान कोहली और रोहित से की थी मुलाकात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2020 11:54 AM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया की 87 वर्षीय सुपरफैन चारुलता पटेल का निधनचारुलता पटेल वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली टीम इंडिया की 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल का 13 जनवरी को निधन हो गया। 

चारुलता पटेल ने वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और बांग्लादेश का मैच देखने स्टेडियम पहुंचकर सभी का दिल जीत लिया था।  

कोहली और रोहित ने लिया था 'सुपरफैन' चारुलता से आशीर्वाद

उनके भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट के प्रति इस जुनून और प्यार से न केवल फैंस बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर भी हैरान रह गए थे। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मैच के बाद चारुलता से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया था। 

बीसीसीआई ने भी दी चारुलता पटेल को श्रद्धांजलि

बीसीसीआई ने चारुलता पटेल के निधन की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

बीसीसीआई ने कप्तान कोहली के साथ उनकी वर्ल्ड कप के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'टीम इंडिया की 87 वर्षीय सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमेशा हमारे दिल में रहेंगी और खेल के प्रति उनका जुनून हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

चारुलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी उनके निधन की जानकारी दी है। उनके अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा गया है, ''भारी मन के साथ है मैं आपको सूचित करता हूं, हमारी खूबसूरत दादी ने 13/01 को शाम 5.30 बजे अंतिम सांस ली। वह इतनी प्यारी महिला थीं, यह सच है कि छोटी चीजें छोटे पैकेज में आती हैं 'हमारी दादी खुश थीं, वह वास्तव में असाधारण थीं/हैं। वह हमारी दुनिया थी,"

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्ट में कहा गया है, 'मैं पिछले साल उसे विशेष महसूस कराने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्हें ये प्यार पसंद आया था। विराट कोहली को बहुत धन्यवाद, आपने उन्हें विशेष महसूस कराया, आपसे और रोहित शर्मा से मिलना उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन था (उन्होंने कई मौकों पर हमें यह बताया)। भगवान शिव उनकी आत्मा को सदैव आशीर्वाद दें।'

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्माबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या