श्रीलंका के क्लीन स्वीप के बाद टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

रोहित शर्मा ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 162 रन बनाए थे। इसमें इंदौर में खेली गई 118 रनों की पारी भी शामिल है। राहुल ने इस सीरीज में दो हाफ सेंचुरी सहित कुल 154 रन बनाए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 25, 2017 18:19 IST2017-12-25T18:16:18+5:302017-12-25T18:19:55+5:30

team india on 2nd spot in t20 ranking after defeating sri lanka | श्रीलंका के क्लीन स्वीप के बाद टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंची टीम इंडिया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी और तीसरे टी20 मैच में मिली जीत से टीम इंडिया को रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका को आखिरी टी20 में पांच विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के अंक 119 से बढ़कर 121 हो गए हैं। अब भारत टी20 रैंकिंग केवल पाकिस्तान (124) से पीछे है।

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को फायदा, कोहली को नुकसान

टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोहित शर्मा छह स्थान ऊपर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि राहुल को 23 स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे पायदान पर हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 162 रन बनाए थे जिसमें इंदौर में खेली गई 118 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं, राहुल ने इस सीरीज में दो हाफ सेंचुरी सहित कुल 154 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लेविस को पीछे छोड़ बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। जबकि गेंदबाजों में पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम शीर्ष पर हैं। विराट कोहली को सीरीज नहीं खेलने का नुकसान जरूर हुआ है। वनडे में टॉप पर और टेस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उनके अंक जरूर 824 से घटकर 776 हो गए हैं।

गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को फायदा

टी20 सीजीर में 8 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल 14 स्थान उपर 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या 40 स्थान ऊपर 39वें और कुलदीप यादव 48 स्थान ऊपर 64वें पायदान पर पहुंचे हैं।

Open in app