टीम इंडिया रहेगी 2021 में बेहद व्यस्त, जानिए 15 टेस्ट समेत वनडे और टी20 मैचों के कार्यक्रम

Team India: भले ही कोरोना की वजह से क्रिकेट पर अभी ब्रेक लग गया है, लेकिन 2021 में भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है, खेलेगी 15 टेस्ट मैच

By भाषा | Updated: April 17, 2020 14:54 IST2020-04-17T14:54:47+5:302020-04-17T14:54:47+5:30

Team India 2021 fixtures, Indian team to play 15 tests, many odis and t20s | टीम इंडिया रहेगी 2021 में बेहद व्यस्त, जानिए 15 टेस्ट समेत वनडे और टी20 मैचों के कार्यक्रम

भारतीय टीम का 2021 का साल 2020 से भी ज्यादा व्यस्त रहेगा

Highlightsटीम इंडिया ने कोरोना के खलल से पहले तक इस साल अब तक खेले 16 इंटरनेशनल मैचभारतीय टीम का 2021 का सीजन हो सकता है बेहद व्यस्त, खेल सकती है 15 टेस्ट मैच

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अनिश्चितकाल तक टलने और अन्य श्रृंखलाओं पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए संभव है कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल के बाकी महीनों में मैदान पर बहुत कम समय बिताने को मिले लेकिन 2021 का साल उसके लिये बेहद व्यस्त हो सकता है जिसमें विराट कोहली की टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम का वर्ष 2020 का कार्यक्रम बहुत व्यस्त नहीं था जिसमें उसे केवल पांच टेस्ट मैच खेलने थे जिसमें से दो टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) वह पहले ही खेल चुका है। उसे नवंबर – दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्ट मैच खेलने हैं जिसका आखिरी टेस्ट अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में खेला जाना है। कोरोना वायरस के कारण हालांकि इस श्रृंखला को लेकर भी आशंका जताई जा रही है। भारत को इस साल अधिकतर सीमित ओवरों के मैच ही खेलने हैं।

भारत ने 2020 में खेले हैं 16 इंटरनेशनल मैच

उसने अभी तक इस वर्ष जो 16 मैच खेले हैं उनमें छह वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर – नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भी सीमित ओवरों के ही मैच खेलने हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिये जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है जबकि अगस्त में उसे जिम्बाब्वे से उसकी सरजमीं पर तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है जो कि वनडे टूर्नामेंट हैं।

भारत को अक्टूबर में इंग्लैंड की तीन वनडे और तीन टी20 के लिये मेजबानी करनी है जबकि टी20 विश्व कप से पहले वह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मैच खेलेगा। भारतीय टीम टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी रहेगी जहां उसे चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

2021 में बेहद व्यस्त रहेगा टीम इंडिया का कार्यक्रम

कोहली की टीम नया साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही मनाएगी। इसका मतलब है कि भारतीय टीम वर्ष 2021 में शुरू से ही व्यस्त हो जाएगी। भारत को स्वदेश लौटने पर पांच टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। जनवरी से मार्च तक होने वाली यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारतीय टीम इसके बाद अफगानिस्तान से भी तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा जो डेढ़ महीने से भी अधिक समय चलेगा। जून में इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिसकी अंकतालिका में भारत अभी शीर्ष पर काबिज है और उसके फाइनल में जगह बनाने की संभावना है।

इससे भारत का विदेशी दौरा भी शुरू हो जाएगा जिसमें उसे श्रीलंका में तीन टी20 खेलने और फिर अगस्त से सितंबर तक इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला होनी है। कोहली की टीम अक्टूबर में तीन वनडे और तीन टी20 के लिये दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। इसके बाद भारतीय सरजमीं पर ही टी20 विश्व कप खेला जाना है। भारत को नवंबर – दिसंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 के लिये न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के बाद तीन टेस्ट और इतने ही टी20 खेलने के लिये दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। 

 

Open in app