Tamim Iqbal: बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, 78 मैच और 1758 रन, जानें इसके बारे में

Tamim Iqbal: बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर की सीरीज में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 17, 2022 3:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने शनिवार को तीन मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया।खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने देश के लिए तीसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है।पिछले साल के टी 20 विश्व कप में बांग्लादेशी टीम का हिस्सा नहीं थे।

Tamim Iqbal: एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज और कप्तान तमीम इकबाल (33 साल) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेलेंगे। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने फेसबुक के माध्यम से संन्यास की घोषणा की।

तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है। सभी को धन्यवाद।’ 2007 में टी20ई पदार्पण करने के बाद तमीम इस प्रारूप में बांग्लादेश के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 78 मैचों में 24.08 की औसत और 117.47 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए। 2016 में टी 20 विश्व कप में ओमान के खिलाफ उनके 103* ने उन्हें टी 20 आई में बांग्लादेश का एकमात्र शतक बना दिया था। उन्होंने 9 मार्च, 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मीरपुर में एशियाई टीम के लिए अपना आखिरी टी20ई मैच खेला।

जनवरी में तमीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से छह महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेले। तमीम बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5082 जबकि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 7943 रन बनाए हैं। 

टॅग्स :तमीम इकबालआईसीसीबांग्लादेश क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या