T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ कमान संभाल सकते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली बोले-‘कुछ समय से चीजों को देख रहा है’

T20 World Cup: विराट कोहली के उत्तराधिकारी रोहित शर्मा 19 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभाल सकते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2021 21:09 IST2021-11-08T21:07:15+5:302021-11-08T21:09:07+5:30

T20 World Cup virat kohli says rohit sharma next capt can take charge against New Zealand I have been looking at things for some time | T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ कमान संभाल सकते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली बोले-‘कुछ समय से चीजों को देख रहा है’

सुपरस्टार बल्लेबाज निकट भविष्य में एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करना भी छोड़ सकता है।

Highlightsटीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।रवि शास्त्री और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों का यह आखिरी मुकाबला है।विराट कोहली ने इस विश्व कप के शुरू होने से पहले टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

T20 World Cup: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी के लिए अपना उत्तराधिकारी बनाने की लगभग पुष्टि करते हुए कहा कि यह सीनियर सलामी बल्लेबाज ‘कुछ समय से चीजों को देख रहा है’।

सीमित ओवरों के प्रारूप में कोहली के उत्तराधिकारी रोहित 19 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभाल सकते हैं। टी20 प्रारूप में भारतीय कप्तान के तौर पर आईसीसी विश्व कप के सुपर 12 चरण में नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरे कोहली ने टॉस के बाद कहा, ‘‘टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।

अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है। जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं।’’ कोहली ने कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है।उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की।

लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है।’’ कप्तान के तौर पर कोहली के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा यह रवि शास्त्री और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों का यह आखिरी मुकाबला है।

कोहली ने इस विश्व कप के शुरू होने से पहले टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी छोड़ दी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज निकट भविष्य में एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करना भी छोड़ सकता है।

भारतीय खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के अपने अंतिम मैच में प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा के सम्मान में बांह पर काले रंग की पट्टी पहन कर मैदान पर उतरे। सिन्हा का पिछले सप्ताह निधन हो गया था।

सिन्हा को भारत के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को तैयार करने का श्रेय जाता है, जिनमें मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शिखर धवन और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा शामिल हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और बेहद सम्मानित कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बांह पर काली पट्टी बांधी है, जिनका शनिवार को निधन हो गया।’’

सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। सिन्हा दिल्ली के प्रसिद्ध सोनेट क्लब में पिता तुल्य थे, जिसने देश को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिये। सुरिंदर खन्ना, मनोज प्रभाकर, दिवंगत रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन और संजीव शर्मा जैसे उनके शिष्यों ने दिल्ली क्रिकेट पर राज किया और भारत के लिए भी खेले।

Open in app