T20 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने बड़ा मौका, नंबर-1 बनने की रेस में दोनों भारतीय, बाबर आजम से मुकाबला

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान रोहित के पास टी-20 में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। 37 वर्षीय रोहित के नाम अब तक 194 छक्के हैं और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें छह और छक्कों की जरूरत है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 22, 2024 01:17 PM2024-06-22T13:17:36+5:302024-06-22T13:19:02+5:30

T20 World Cup Virat Kohli and Rohit Sharma can make record Most runs in T20Is | T20 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने बड़ा मौका, नंबर-1 बनने की रेस में दोनों भारतीय, बाबर आजम से मुकाबला

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली के सामने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका कोहली अब तक 121 टी20 मैचों में 4066 रन बना चुके हैंसबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए लिए 80 और रनों की आवश्यकता

T20 World Cup: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए खेलने के लिए उतरेंगे तो उनके सामने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने अब तक 121 टी20 मैचों में 4066 रन बना चुके हैं। कोहली को बाबर आजम के 4145 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए लिए 80 और रनों की आवश्यकता है। नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले मैच में कोहली की निगाहें इस रिकॉर्ड पर होंगी।

टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले विराट कोहली ही इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन पहले चार मैचों में खराब फॉर्म के कारण उन्होंने बाबर से नंबर 1 स्थान खो दिया। कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। हित के नाम भारत के लिए 155 टी20 मैचों में 4050 रन हैं और उन्हें बाबर से आगे निकलने के लिए 96 रनों की जरूरत है।

T20I में सर्वाधिक रन

बाबर आजम (PAK)- 4145
विराट कोहली (IND)- 4066
रोहित शर्मा (भारत)- 4050
पॉल स्टर्लिंग (आईआरई) - 3601
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 3531

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान रोहित के पास टी-20 में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। 37 वर्षीय रोहित के नाम अब तक 194 छक्के हैं और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें छह और छक्कों की जरूरत है। भारत ने रोहित के नेतृत्व में खेले गए 58 T20I में से 45 जीते हैं, और अगर भारत शनिवार को बांग्लादेश को हराने में कामयाब होता है, तो रोहित युगांडा के ब्रायन मसाबा (60 T20I में 45 जीत) को पीछे छोड़ देंगे और T20I में दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। कप्तान के रूप में T20I में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आज़म के नाम है, जिन्होंने अब तक खेले 85 T20I में से 48 जीते हैं।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का 'सुपर 8' मैच शनिवार को एंटीगुआ में खेला जाएगा।  पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती है। इसलिए रोहित शर्मा की टीम से काफी उम्मीदें हैं। भारतीय फैंस 11 साल के इंतजार के खत्म होने की आशा लगाए हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Open in app