T20 World Cup: क्रिस गेल ने खेला आखिरी मैच, बल्ला उठाकर संन्यास का दिया संकेत, देखें वीडियो, 'थैंक यू क्रिस गेल' ट्रेंड करने लगा

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल ने 78 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 1884 रन बनाए हैं, जबकि 301 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें उच्चतम 215 रन हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 06, 2021 6:41 PM

Open in App
ठळक मुद्दे103 टेस्ट में 42 से अधिक की औसत से 7,214 रन बनाए हैं।क्रिस गेल ने इसकी घोषणा नहीं की है।साथियों से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान में प्रवेश किया।

T20 World Cup: गत चैंपियन वेस्टइंडीज मौजूदा ICC पुरुष T20 विश्व कप से बाहर हो गया है। वेस्टइंडीज टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी आज आखिरी मैच खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो इस मैच के बाद संन्यास लेंगे। 

गेल ने इसकी घोषणा नहीं की है। आधिकारिक तौर पर अपने साथियों से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान में प्रवेश किया। गेल ने पैट कमिंस की गेंद पर दो छक्के लगाए और आउट होते ही अपना बल्ला उठाते हुए बाहर चले गए। 

कप्तान कीरोन पोलार्ड का साथ देने के लिए ड्वेन ब्रावो क्रीज पर पहुंचे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने उन्होंने शुरू में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद 16वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ छक्का जड़कर अपना हाथ खोला।

पोलार्ड ने इसके अगले ओवर में कमिंस की गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ा लेकिन हेजलवुड ने 18वें ओवर में ब्रावो को पवेलियन की राह दिखा कर चौथी सफलता हासिल की। ब्रावो ने 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद  बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया।

गेल वेस्टइंडीज टीम के साथ आखिरी मैच खेल रहे थे, जिससे तीनों प्रारूपों में एक शानदार करियर का अंत हो गया, लेकिन विशेष रूप से टी 20 में। खेल के सबसे छोटे प्रारूप के दिग्गज गेल ने 453 मैचों में 87 अर्द्धशतक और 22 शतकों सहित 36.44 के औसत से 14,321 रन बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेल ने 78 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 1884 रन बनाए हैं, जबकि 301 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें उच्चतम 215 रन हैं, जबकि 103 टेस्ट में उन्होंने 42 से अधिक की औसत से 7,214 रन बनाए हैं और उच्चतम स्कोर 333 है। आज के मैच में गेल ने 9 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और एविन लुई ने तेज शुरुआत दिलायी। लुईस ने दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड का स्वागत लगातार तीन चौके से किया तो गेल ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये पैट कमिंस का स्वागत गेल ने छक्के से किया लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी।

उन्होंने नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाये। आउट होने के बाद गेल अपना बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे, जिससे यह संकेत मिला की यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपक्रिस गेलवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या