T20 World Cup: टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार, स्टीव स्मिथ बोले- शानदार टीम के पास टी20 विश्व कप में कुछ अच्छे मैच विनर

T20 World Cup: रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) ने उपयोगी पारियां खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 21, 2021 13:26 IST2021-10-21T13:24:52+5:302021-10-21T13:26:03+5:30

T20 World Cup Team India title Steve Smith said Fantastic team good match winners virat kohli | T20 World Cup: टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार, स्टीव स्मिथ बोले- शानदार टीम के पास टी20 विश्व कप में कुछ अच्छे मैच विनर

विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरााया।

Highlights भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में है।शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं।मैंने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन नेट पर काफी समय बिताया।

T20 World Cup: आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत की शानदार टीम के पास टी20 विश्व कप में कुछ अच्छे मैच विनर हैं और विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरााया।

 

रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) ने उपयोगी पारियां खेली। कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी भी की क्योंकि भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में है। स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ’ से कहा ,‘‘ वह शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वे पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं चूंकि आईपीएल इससे पहले ही खत्म हुआ है । उन्हें यहां की आदत पड़ चुकी है ।’’ स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंद में 57 रन बनाये और मार्च के बाद पहली बार अर्धशतक जमाया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा । तीन विकेट गिरने के बाद यह आसान नहीं होता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन नेट पर काफी समय बिताया और हाालात के अनुकूल ढलने में उससे मदद मिली ।’’ 

Open in app