T20 World Cup: 11 खिलाड़ी ऐसे जिन्होंने 14 साल पहले भी खेला था विश्वकप, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी शामिल, देखें लिस्ट

14 साल बाद कैरैबियन द्वीप एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रहे 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने साल 2010 में भी वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसमें दो भारतीय, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 31, 2024 11:37 IST2024-05-31T11:35:37+5:302024-05-31T11:37:17+5:30

T20 World Cup Rohit Sharma and Ravindra Jadeja 11 players played World Cup 14 years ago | T20 World Cup: 11 खिलाड़ी ऐसे जिन्होंने 14 साल पहले भी खेला था विश्वकप, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी शामिल, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा

Highlightsटी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिल कर कर रहे हैंआखिरी बार साल 2010 में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्वकप की मेजबानी की थी11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने साल 2010 में भी वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था

2024 ICC Men's T20 World Cup: 2 जून से शुरू हो रहे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिल कर कर रहे हैं। आखिरी बार साल 2010 में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्वकप की मेजबानी की थी। 14 साल बाद कैरैबियन द्वीप एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रहे 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने साल 2010 में भी वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसमें दो भारतीय, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं। 

कौन हैं ये 11 खिलाड़ी

रोहित शर्मा
पॉल स्टर्लिंग
डेविड वार्नर
एंजेलो मैथ्यूज
शाकिब अल हसन
महमुदुल्लाह
मोहम्मद नबी
रवींद्र जडेजा
जार्ज डॉकरेल
टिम साउदी
मोहम्मद आमिर

इन खिलाड़ियों में मोहम्मद आमिर ऐसे हैं जो  32 साल की उम्र में अप्रत्याशित वापसी कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अभियान के लिए संन्यास का फैसला छोड़ के वापसी कर रहे हैं। एक समय अगले वसीम अकरम कहे जाने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 2010 में लॉर्ड्स में स्पॉट फिक्सिंग कांड के कारण जेल जाना पड़ा था। 18 साल की उम्र में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया और जेल भेज दिया गया। माना गया कि आमिर करियर खत्म हो गया है लेकिन वह एक बार फिर से मैदान में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

वहीं रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोहम्मद नबी, टिम साउदी का ये आखिरी विश्वकप हो सकता है। टी20 विश्व कप के पहले गेम में 2 जून को मेज़बान यूएसए का सामना कनाडा से होगा। फाइनल 29 जून को होगा। ये टूर्नामेंट 2007 में पहली बार खेला गया था। भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।
 

Open in app