T20 World Cup: ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत को पहली बार हराया, बाबर आजम ने रचा इतिहास, 10 विकेट से हराया

T20 World Cup: भारत ने अब तक विश्व कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान से प्रत्येक मैच जीता था। पाकिस्तान ने 152 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2021 10:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत 15 ओवर में तिहरे अंक तक पहुंच पाया।भारत एक समय तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।शाहीन शाह अफरीदी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए।

T20 World Cup: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के पहले मैच में रविवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पहली बार भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप में हराया है। टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया था। 

पाक के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने 52 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली और रिजवान ने 55 गेंद में 79 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। किसी ने विकेट नहीं लिया। अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की थी।

बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया।

भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर पांच) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चले और बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 78, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी।

उन्होंने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। अफरीदी 19वें ओवर में दूसरा स्पैल करने आये और उन्होंने कोहली को आउट करके उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में एक और नाबाद पारी खेलने से रोक दिया। कोहली ने इससे पहले 78, 36 और 55 रन की तीन नाबाद पारियां खेली थी।

भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज करके अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की। भारत ने टॉस गंवाया और इसके एक समय वह तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।

विराट कोहली (49 गेंदों पर 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने ऋषभ पंत (30 गेंदों पर 39 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। इसके उलट पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक के कंधे में चोट, स्कैन के लिये गए

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके बाद वह फील्डिंग के लिये नहीं उतरे। उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की।

पंड्या की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन उन्हें एहतियातन स्कैन के लिये भेजा गया है। बीसीसीआई की मीडिया टीम ने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी। वह स्कैन के लिये गए हैं।’’ भारत को अब अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माशाहीन अफरीदी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या